गुड न्यूज़! मारुति सुजुकी ने अपनी Brezza को न्यू अपडेट के साथ किया पेश… अब 6 Airbags के साथ नए एडवांस फीचर

Maruti Suzuki Breeza New Updates: मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की कंपनियों में से एक है जिसने आज तक बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां इंडियन मार्केट में लॉन्च करी है और हर किसी के दिल पर राज किया है वही मारुति सुजुकी ब्रेजा बहुत लोगों की पसंद है जो की बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ आती है मारुति सुजुकी ने इसमें 6 एयरबैग के साथ नए फीचर्स भी ऐड करें हैं इसके सभी वेरिएंट में जिससे की इसके प्राइस मे भी थोड़ा उछाल आया है आई जानते हैं नए फीचर्स के बारे में.

Maruti Suzuki Breeza: अपडेट

मारुति सुजुकी ने 6 एयरबैग के साथ-साथ नए फीचर्स भी ऐड करें हैं जो की बेहद ही है खास:

  • मारुति सुजुकी ब्रेजा के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए हैं।
  • 3-point ELR रेयर और सेंटर सीट बेल्ट जो की सेफ्टी को बढ़ा देती है।
  • कंफर्ट को बढ़ाने के लिए आगे वाली सीट बेल्ट को अपने कंधे के मुताबिक सेट कर सकते हैं।
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट स्टोरेज स्पेस को बढ़ा देती है।
  • पीछे की तरफ आर्म्रेस्ट कप होल्डर के साथ जोड़े गए हैं।
  • पीछे की तरफ एडजेस्टेबल हेड रेस्ट यात्रियों की कंफर्ट बढ़ा देते हैं।

Maruti Suzuki Breeza: नया प्राइस

इतने सारे फीचर्स को ऐड करने के बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा के प्राइस तो बढ़ने ही हैं जो की शुरू होते हैं Rs.8.69 लाख एक्स शोरूम प्राइस के बेस वेरिएंट LXI 1.5 लीटर पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट के लिए और चला जाता है Rs.13.98 लाख एक्स शोरूम प्राइस टॉप वैरियंट ZXI+ 1.5 लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट तक. वहीं इसका CNG वेरिएंट शुरू होता है Rs.9.64 लाख से और चला जाता है Rs.12.21 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस पर

Read Also: गरीबों का आखरी सहारा “Bajaj Qute” नई अवतार में! कीमत भी बिल्कुल मामूली; माइलेज 44 Km/Kg

Maruti Suzuki Breeza: इंजन

मारुति सुजुकी ब्रेजा आती है अपने दमदार 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ जिसके साथ मिलते हैं फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जो कि इसकी एफिशिएंसी को बढ़ा देते हैं यह सब CNG वेरिएंट के ऑप्शन में भी आते हैं सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसमें मारुति सुजुकी ने 360 डिग्री कैमरा स्मार्ट प्ले प्रो+ infotainment सिस्टम और 40 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स सुजुकी कनेक्ट के साथ.

Maruti Suzuki Breeza: सैफ्टी और फायदे

मारुति सुजुकी ने नए फीचर्स ऐड करते हुए सबसे ज्यादा ध्यान दिया है सेफ्टी की तरफ जो की आती है 6 एयरबैग और फाइव स्टार ग्लोबल रेटिंग के साथ इन सब बदलाव से यह एसयूवी सेगमेंट को दमदार करती है जिसका main फोकस सेफ्टी है। वही मारुति सुजुकी इंडियन ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में एसयूवी सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ाती है जो की कई कंपनियों को सीधे टक्कर देती है नए फीचर जुड़ने के बाद से ब्रेजा और भी ज्यादा मजबूत और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है।

Leave a Comment