2025 मे हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बारिश! लॉन्च हुआ Simple का One इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत मात्र Rs 1.66 लाख से शुरू…

Simple One Electric Scooter: Simple Energy अपनी बहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है जो की कम दाम मे ज्यादा रेंज देती है । Simple हर बार लोगों को सोचते हुए अपने स्कूटर को बनाता है उसी को देख इस बार Simple अपना One इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया है जो की कमाल के फीचर्स ओर लंबि रेंज देता है जिसका प्राइस शुरू होता है मात्र Rs 1.66 लाख एक्सशोरूम प्राइस पर आइए जानते है पूरी जानकारी ।

Simple One: रेंज

Simple Energy नए जमाने को लेकर अपनी टेक्नोलॉजी भी बढ़ता जा रहा है उसी को देखकर वह नई 1.5 जनरेशन की अपडेट लेकर आ रहा है जिसकी वजह से उसने करी रेंज की इंप्रूवमेंट 212 किलोमीटर से 248 किलोमीटर तक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 KWh की बैटरी दी है और साथ में इसके 1.3 kWh की पोर्टेबल बैट्री पैक भी दी है जो कि इस खास बनाती है

Read Also: Tata Harrier का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2025 में होगा लॉन्च, 5-Star सेफ्टी रेटिंग और 400km से ज्यादा रेंज

Simple One: इंजन

सिंपल वन अपनी लेगसी को जारी रखकर वह लेकर आया है 8.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर जो की प्रोड्यूस करता है 72 Nm का टॉर्क जो कि इसकी एफिशिएंसी को बढ़ा देता है और इसे पावरफुल बनता है जिसकी मदद से वह 0-40 km/h मात्र 2.77 सेकंड में चला जाता है वहीं इसकी टॉप स्पीड मिलती है आपको 105 km/h तक।

Simple One: Overview

2025 में सिंपल ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करते हुए कुछ खास फीचर्स ऐड किए हैं पर उसके डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है और वह पुराने डिजाइन के स्कूटर की तरह ही आता है पर इसमें कुछ खास फीचर्स ऐड किए गए हैं जैसे नेवीगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, TPMS और राइडिंग मोड का अपडेट।

Leave a Comment