जैसा कि आप सभी को पता है भारत में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज़्यादा ख़रीदा जाता है. आज में Ola Electric का सबसे ज़्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola s1 X की बात कर रहा हूँ जिस पर अभी 20% का भारी डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है.
आपको बता दूँ ऐसे स्कूटर में छह किलोवाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जोकि 8.05bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकती है और इसमें 2kWh जितनी बड़ी लीथियम बैटरी लगी हुई है. और एक बार फ़ुल चार्ज होने के बाद आराम से 100KM की दूरी तक आ सकती है.

4.1 सेकंड में पकड़ेगी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार
बता दो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 8.05 BHP की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकती है. बात कल एक्सिलरेशन की तो यह मात्र 4.1 सैकेंड में 40km/h किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा ke आस पास है.
सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर रेंज
बता दूं ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh क्षमता वाली बड़ी लिथियम और बैटरी देखने को मिल जाती है. जिसको फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह आराम से 100 किलोमीटर की रेंज एक बार में तय कर सकती है. इसमें आपको तीन रीडिंग मोड ECO, Normal, और sports मोड देखने को मिलेगा.
Read Also: एक बार फिर आइकॉनिक वापसी के साथ आ रहा है! Toyota Hilux 2025, क्या उम्मीद करें?
तमाम फीचर्स से लैस
बता दो इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है जो की कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. और बात करूं सस्पेंशन की तो फ्रंट में ट्विन टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रेयर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं. अब बात करो फीचर्स की तो इसमें 4.3 इंच की डिजिटल डिस्पले, एलइडी हेडलैंप, ब्लूटूथ और एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलार्म सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ओला की इस स्कूटर के आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसमें. इसमें कई सारे कलर ऑप्शन जैसे Red Velocity, Midnight, Vogue, Stellar, Funk, Porcelain White और Liquid Silver जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
ऑन रोड कीमत देखिए
बता दो ओला के इस स्कूटर की कीमत 70000 रुपए से कम है, आप इस स्कूटर को ओला की शोरूम से सिर्फ 6999 देकर खरीद सकते हैं और इसकी अनुमानित ऑन रोड कीमत 73000 है.