BMW F 450 GS: केटीएम 390 एडवेंचर बाइक के लांच होने से इंडिया में उसकी बहुत ही तारीफ हुई जिसने कई लोगों पर राज किया पर अब वह गाड़ी आने वाली है खतरे में बीएमडब्ल्यू f450 जीएस का एडवेंचर नया मॉडल आने से, बीएमडब्ल्यू ने बाइक सीधे इंडियन मार्केट के लिए बनाने वाला है जो की टारगेट करेगी इंडियन ऑडियंस को बीएमडब्ल्यू ने इसके कई वेरिएंट निकाले हैं जैसे r1300 जीएस, एफ 850 जीएस और बहुत सारे जो की इसकी पूरी फैमिली को पूरा करता है इन्हीं सब का छोटा मेंबर f450 जीएस जल्द ही इंडिया में लांच होने वाली है जो कि ऑटो एक्सपो 2025 में पेश हुई थी आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Read Also: अब खरीदो सिर्फ Rs.90000 की कीमत पर TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर… सिंगल चार्ज पर 150 Km की लंबी रेंज
BMW F 450 GS: डिजाइन
बीएमडब्ल्यू की स्कूटी बाइक f450 जीएस आती है बीएमडब्ल्यू के सेम पैटर्न पर जिसमें quirky हैडलाइट्स दी बड़े विंडस्क्रीन के साथ इसमें बीएमडब्ल्यू ने USD फॉक्स गोल्डन फिनिश दिया है एक बड़ा फ्यूल टैंक, knuckle गार्डन, सीट के अंदर एग्जास्ट, वायर स्पोक व्हील्स, नोबि tires और बहुत कुछ इसमे बीएमडब्ल्यू ने नए जमाने को लेकर बनाया है और नया डिजाइन दिया है।
BMW F 450 GS: फीचर्स
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई BMW F 450 GS को कमल के फीचर से भर दिया है जो की देता है डिजिटल स्क्रीन फोन कनेक्टिविटी के साथ जिसमें आप एंड्रॉयड और एप्पल कर प्ले कनेक्ट कर सकते हैं, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि आपको स्पीड, फ्यूल और माइलेज के बारे में बताता है इसमें नए जमाने के ABS के ब्रेक सिस्टम दिए हैं और इसे दमदार बनाया है।
BMW F 450 GS: इंजन
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई BMW F 450 GS में 450 सी-सी ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो की आता है एयर cooled क्वालिटी के साथ जो प्रोड्यूस करता है 48hp और 98 Nm क टॉर्क जो कि इसकी फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ा देता है इसमें डिस्क ब्रेक दिए हैं आगे पीछे दोनों साइड और बेहतरीन रेंज परफॉर्मेंस भी दी है।
BMW F 450 GS: प्राइस
बीएमडब्ल्यू का BMW F 450 GS प्रिंस शुरू होता है Rs 3.30 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर भारतीय मार्केट में जो कि चला जाता है 4-5 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर यह मॉडल बिल्कुल केटीएम 390 के अगेंस्ट निकाला गया है जो कि उसे पूरी टक्कर देता है और आने वाले समय में उसकी सेल ग्रोथ कम कर देगा और अपने को बढ़ा देगा।