खुशखबरी! KTM 390 Duke की कीमत में हुई भारी; गिरावट कीमत मात्र Rs 2.95 लाख से शुरू

KTM 390 Duke: अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो KTM का नाम हमेशा से टॉप लिस्ट में होता है और वह हर बार अपनी नई एडवेंचर बाइक के साथ लोगों के दिलों पर राज करता आया है उसी के साथ-साथ केटीएम कई लोगों की ड्रीम बाइक भी है उसी को देख केटीएम ने निकाला है अपने नए केटीएम 390 ड्यूक पर अच्छा डिस्काउंट जिससे आपको कम से कम Rs.18,000 तक का डिस्काउंट मिल जाता है

वहीं इसका original प्राइस शुरू होता है Rs 3.13 लाख से एक्स शोरूम प्राइस पर डिस्काउंट लगने के बाद यह प्राइस चला जाता है Rs 2.95 लाख तक एक्स शोरूम प्राइस पर यह डिस्काउंट आपके शहर और स्टॉक पर भी निर्भर करता है जिसकी वजह से कम-ज्यादा भी हो सकता है तो आप लोकल डीलरों से बात कर ले लेने से पहले।

KTM 390 Duke: फीचर्स

2025 के साथ-साथ केटीएम ने अपने केटीएम 390 को भी नए फीचर्स से लैस कर दिया है इसमें आता है नया 390 एडवेंचर इंजन , ABS ब्रेक सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, नए रीडिंग मोड्स और एडजेस्टेबल सस्पेंशन इसके साथ-साथ डिजिटल स्क्रीन जिससे कि आपको पूरी जानकारी मिले की फ्यूल, स्पीड और परफॉर्मेंस की जो कि आपकी रीडिंग को बेहद ही खास कर देगी.

Read Also: Tata कंपनी की सबसे पावरफुल SUV पर तगड़ा डिस्काउंट… 5 स्टार सेफ्टी, 24 Km का जबरदस्त माइलेज; कीमत भी 8 लाख से शुरू

KTM 390 Duke: इंजन

केटीएम की हर स्पोर्ट्स बाइक में एक दमदार इंजन आता है वही केटीएम 390 ड्यूक मैगी 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर के साथ पावरफुल इंजन दिया है जिसमें मिलता है लिक्विड कूल्ड मिल जो की प्रोड्यूस करता है 46 hp और 39 Nm का टॉर्क जिसके साथ आता है सिक्स स्पीड गियरबॉक्स जो की इसकी फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ा देता है।

KTM 390 Duke: प्राइस और डिस्काउंट

केटीएम 390 ड्यूक का ओरिजिनल प्राइस शुरू होता है 3.13 लाख से एक्स शोरूम पर 2025 में हर कोई ना कोई डिस्काउंट दे रहा है तो केटीएम ने भी अपने केटीएम 390 ड्यूक पर 18000 तक का डिस्काउंट दिया है इसके बाद इसका प्राइस शुरू होता है 2.92 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर खरीदने से पहले आप अपने लोकल डीलर से बात करें और पुरी जानकारी ले

Leave a Comment