टाटा ने कर दिया सबका खात्मा! लॉन्च किया अपनी इन दो SUV का Stealth Edition, कीमत मात्र Rs 25 लाख से शुरू…

बढ़ते कंपटीशन को देखकर टाटा हमेशा से अपनी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से हर बार सबका दिल जीत लेता है उसी को देखकर टाटा ने अपनी दो Suv टाटा सफारी और टाटा हैरियर का Stealth Edition लॉन्च किया है यह एडिशन इन दोनों एसयूवी के डार्क एडिशन से ऊपर है और प्रीमियम क्वालिटी के साथ आता है। नया Stealth Edition का प्राइस Rs.25,000 ज्यादा है इनके डार्क एडिशन के मुकाबले। टाटा ने यह दोनों के Stealth Edition को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था पिछले महीने जिससे कई लोगों को पसंद आया था वहीं टाटा मोटर्स ने स्टीलत एडिशन के साथ-साथ बांदीपुर एडिशन का भी खुलासा किया था जिसका अभी लॉन्च होना बाकी है।

Stealth Edition: प्राइस

टाटा हैरियर का Stealth Edition आता है दो वेरिएंट के साथ

  • Harrier Fearless+ STLTH MT – Rs 25.09 लाख
  • Harrier Fearless+ STLTH AT – Rs 26.49 लाख

वहीं टाटा सफारी का Stealth Edition आता है टीम वेरिएंट के साथ

  • Safari Accomplished+ STLTH MT – Rs 25.74 लाख
  • Safari Accomplished+ STLTH AT – Rs 27.14 लाख
  • Safari Accomplished+6S STLTH AT- Rs 27.24 लाख

Read Also: TATA को भूल जाओ और Hero Lectro H4 इलेक्ट्रिक साइकिल पर बैठकर झूल जाओ… सिंगल चार्ज पर 50 Km की रेंज; मात्र 5417 में अभी ऑर्डर करो

Stealth Edition: डिजाइन और फीचर्स

नया Stealth Edition आता है बेहद ही तगड़े लुक और कमाल की डिजाइन के साथ जिसमें बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो की टाटा हैरियर और टाटा सफारी की रोड प्रसेंस को बढ़ा देता है। इंटीरियर में दोनों के केबिन में फिनिशिंग दी है जो ब्लैक ‘ Carbon Noir’ थीम की जो कि इससे सिग्नेचर डार्क एसथेटिक बनाए रखता है वहीं इसकी सेफ्टी की बात करें तो टाटा हमेशा से ऊपर रहता है फाइव स्टार ग्लोबल रेटिंग के साथ । इनके Stealth Edition में भी सैम इक्विपमेंट है डार्क एडिशन की तरह कोई ज्यादा खास बदलाव नहीं किया गया है पर इनके कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स को बढ़ा दिया है।

Stealth Edition: इंजन

टाटा हैरियर और टाटा सफारी दोनों के Stealth Edition में आते हैं 2.0 लीटर डीजल इंजन जो की प्रोड्यूस करता है 170 ps और 350 Nm का टॉर्क जो कि दोनों मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है तो आप लोग दोनों में से किसी को भी चुन सकते हैं अपने मुताबिक

Leave a Comment