Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी अपनी हर गाड़ी को बेहतरीन फीचर्स और दमदार लुक के साथ बनाते हुए आई है बेहद ही कम दाम पर जिसकी वजह से वह हमेशा से टॉप सेलिंग कार कंपनी रही है पर पहली बार मारुति सुजुकी ने अपने नई जनरेशन की डिजायर के प्राइस को बढ़ाया है, पर मारुति ने यह कदम बेहद ही सोच समझ के उठाया है और इससे कई लोगों को मदद होने वाली है आइए जानते है केसे।

Maruti Suzuki Dzire: प्राइस मे बदलाव
मारुति सुजुकी ने 2025 में अपने नई जनरेशन की डिजायर के हर वेरिएंट की प्राइस को बढ़ा दिए हैं और कम से कम हर वेरिएंट पर Rs.10,000 से ज्यादा बढ़ाए गए है। Maruti Suzuki Dzire के कई वेरिएंट में आती है जैसे LXi, VXi CNG, VXi MT, ZXi CNG और ZXi+ AMT इन सभी वेरिएंट पर Rs.5,000 बढ़ाए गए हैं वहीं इसके VXi AMT और ZXi AMT वेरिएंट पर Rs.10,000 तक बढ़ाई गए हैं।
Read Also: गरीबों की भी पहली पसंद… बिक्री के मामले में बन गया नंबर वन! चेक करो कीमत
Maruti Suzuki Dzire: इंजन
4th जनरेशन की नई मारुति सुजुकी दजीरे पिछले साल नवंबर में लांच हुई थी जो की बेहद ही पॉपुलर हुई अपने कमल के फीचर्स और दमदार इंजन की वजह से इसमें मारुति ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है तीन सिलेंडर के साथ जो की प्रोड्यूस करता है 81 bhp और 112 Nm का टॉर्क जिसके साथ फाइव स्पीड मैनुअल और एमटी गियरबॉक्स दिए हैं जो कि इसकी फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ाने में मदद करते हैं।
मारुति सुजुकी ने इसमें CNG-Kit फिट करके दी है CNG Mode के साथ जो की आती है 1.2 लीटर इंजन के साथ जो प्रोड्यूस करता है 69 बीएचपी और 102 Nm का टॉर्क, मारुति सुजुकी Dzire का सीएनजी वर्जन सिर्फ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मे ही आता है।