जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से ही स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा रही है और इसी डिमांड में सबसे ज्यादा होंडा कंपनी का होंडा एक्टिवा स्कूटर बिका है इस स्कूटर को चाहे गरीब हो चाहे पैसे वाला हर कोई खरीदना है 2024 में इस स्कूटर ने बिक्री में नंबर वन पोजीशन हासिल कर ली है, हाल ही में होंडा के रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की लगभग दो 266806 यूनिट की बिक्री हुई है.
जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर 2023 में होंडा एक्टिवा को कल 218856 नई ग्राहक मिले थे लेकिन इस दौरान होंडा एक्टिवा की बिक्री में सालाना आधार पर 21.91% की बढ़ोतरी देखी गई, आपकी जानकारी के लिए बताते हैं जानी-मानी ऑटोमेटिक न्यूज वेबसाइट यानी रस लेने में छपी एक खबर के अनुसार इस बिक्री के दम पर अकेले होंडा एक्टिवा का मार्केट शेयर 40.14% हो गया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं होंडा एक्टिवा स्कूटर इस साल कितने लोगों ने खरीदा है तो आज के शानदार आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलेगी.
![Honda](https://yantrahindiai.in/wp-content/uploads/2024/11/Honda-4.webp)
देश का बन गया नंबर वन स्कूटर
सबसे पहले हम आपको होंडा एक्टिवा स्कूटर के बिक्री के बारे में बता देते हैं, होंडा कंपनी के एक्टिवा स्कूटर ने इस साल यानी 2024 में लगभग 2 लाख 66,806 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा. वहीं टीवीएस कंपनी के जाने-माने और सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले टीवीएस जूपिटर स्कूटर की बात की जाए तो इस स्कूटर को इस साल लगभग 1 लाख 9702 लोगों ने खरीदा.
यह भी पढ़िए- अमेजॉन से खरीदें Rs.21000 का इलेक्ट्रिक स्कूटर… 140 KM रेंज और 60KM/H की रफ्तार, गरीबों आज ही उठा लो फायदा
वही सुजुकी कंपनी के सुजुकी एक्सेस स्कूटर की बात की जाए तो, इस स्कूटर को 2024 यानी इस साल लगभग 74813 लोगों ने खरीदा, वही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बात की जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला कंपनी के ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 41651 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा, टीवीएस कंपनी की टीवीएस Ntorq स्कूटर को 40000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा होंडा कंपनी के होंडा Dio स्कूटर को 33000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 30644 लोगों ने खरीदा, वही टीवीएस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 28930 लोगों ने खरीदा.
सबसे कम इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी कंपनी का Burgman और यामाहा कंपनी का RayZR स्कूटर खरीदा गया है जिसमें से सुजुकी कंपनी का स्कूटर लगभग 20000 लोगों ने खरीदा है और यामाहा कंपनी का स्कूटर लगभग 18000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा, जैसा कि आप देख सकते हैं सबसे ज्यादा होंडा कंपनी का स्कूटर खरीदा गया है अगर आप भी होंडा कंपनी का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी चाहिए होंडा कंपनी के नजदीकी डीलरशिप.