Hero Lectro H5: सही सुना आपने, हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल को आप मात्र ₹2199 हर महीने देकर घर ला सकते हैं. भारत में हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल सबसे ज्यादा खरीदी जाती है. आज हम हीरो की Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बात करेंगे जिस पर अभी 45% का डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है.
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 5.8Ah की लिथियम आयन बैट्री और 25 KM/H से 30 KM/H की टॉप स्पीड देखने को मिलती है. इसके साथ आपको इसमें दो एंपियर का चार्जर, एंटी स्पीड पैदल, एलॉय हेंडलबार और अन्य स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इसका 12 महीने का फाइनेंस प्लान और इसकी फीचर्स के बारे में.
स्पीड और रेंज
जैसा कि हमने आपको बताया Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल में 5.8Ah की लिथियम आयन बैट्री दी गई है जो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 30 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की सक्षम है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र तीन से चार घंटे का समय लगता है. और बात करो मोटर की तो इसमें 250 वाट की बीएलडीसी रेयर हब मोटर लगी हुई है. और इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड मैच 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़िए– लुमिनस की 180Ah बैटरी खरीदो मात्र 5999 में… 80% का भारी डिस्काउंट, मौका नहीं मिलेगा दोबारा
और स्पेसिफिकेशन देखिए
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कार्बन स्टील ईटीवी फ्रेम, एमटीवी टायर्स और दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक लगाई गई है. साथ ही में आपको ऑन और ऑफ स्विच, एलसीडी डिस्पले, 2 एंपियर का चार्जर, फ्लैशलाइट, एंटी स्किड पेडल और कई सारे और फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
कीमत और फाइनेंस प्लान देखिए
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत महज ₹28999 है. यदि आप लोग इस इलेक्ट्रिक साइकिल को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसको मात्रा 9.99% ब्याज दर पर इसे 12 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं इसके बाद आप मात्र 2899 प्रति महीना देकर इसे EMI पर खरीद सकते हैं.