Yamaha MT 15 V2: 130 KM/H, 55 KM माइलेज और 155cc इंजन, कीमत देखिए

यामाहा ने 2 साल पहले यानी 2022 में Yamaha MT 15 V2 बाइक लॉन्च की थी. और इस बाइक को भारत में काफी ज्यादा खरीदा गया और लोगों ने भी इसको काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं. इस बाइक में आपको 155cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 130 KM/H और इसमें 55 KM का माइलेज देखने को मिल जाता है.

मार्केट में इस बाइक के तीन वेरिएंट उपलब्ध है, आज हम इसके बेस वेरिएंट के बारे में बात करेंगे. इस बाइक के आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और इसमें आपको एडिशनल फीचर जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Y-Connect App कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है.

डिजाइन और लुक के लोग दीवाने

यामाहा MT-15 V2 बाइक का लुक एग्रेसिव और स्कूटी वाला है. इस बाइक में आगे की तरफ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप है जो शार्प और फोकस्ड लुक भी देता है. इसके साथ ही इसमें आपको LED DRLs भी दिए गए हैं. और पीछे की तरफ इसमें पतला और स्टाइलिश LED टेल लैंप है. और इसके साथ ही इसमें स्पोर्टी स्प्लिट सीट डिजाइन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है.

यामाहा MT 15 V2 बाइक के लिए आपको डार्क मैटे ब्लू, मैटेलिक ब्लैक, सियान स्टॉर्म, साइबर ग्रीन, आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और रेसिंग ब्लू जैसे कई अलग-अलग आकर्षक कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.

यह भी पढ़िए- 55Km का माइलेज, शानदार परफॉर्मेंस; कीमत भी ज्यादा नहीं! चेक करो फुल डिटेल

155 सीसी का पावरफुल इंजन

यामाहा की इस बाइक में आपको 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इन इंजन देखने को मिल जाएगा. जो की 10000 RPM पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 RP< पर 14.01nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें आपको 6 मैन्युअल गियर्स दिए गए हैं इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें लगभग 50 km का माइलेज देखने को मिल जाता है.

धांसू फीचर से लैस

इस बाइक में एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगाई गई है जो सिंगल चैनल ABS के साथ आती है. इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी लाइट और एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं. बात करो एडिशनल फीचर की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ Y-Connect App कनेक्टिविटी दी गई है.

कीमत देखिए

जैसा कि हमने आपको बताया जमाने अपनी इस बाइक को 2022 में लॉन्च किया था और अब तक इसके तीन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है. इस वेरिएंट की भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत ₹ 1,97,850 रुपया है.

Leave a Comment