Tata कंपनी की सबसे पावरफुल SUV पर तगड़ा डिस्काउंट… 5 स्टार सेफ्टी, 24 Km का जबरदस्त माइलेज; कीमत भी 8 लाख से शुरू

Tata Nexon Discount: टाटा की मशहूर गाड़ियों में से एक Tata Nexon है जो की कमाल की एसयूवी है जिसमें फाइव स्टार रेटिंग और 24 kmpl तक का माइलेज मिलता है और कई लोगों की पहली पसंद भी है उसी को देख टाटा देने जा रहा है तगड़ा डिस्काउंट Tata Nexon पर जिसका प्राइस शुरू होता है Rs.7.99 लाख से चलिए जानते है डिस्काउंट की पूरी जानकारी।

Tata Nexon: डिस्काउंट डिटेल्स

Tata Nexon की कीमत शुरू होती है मात्र Rs.7.99 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर और चली जाती है Rs .15.59 लाख तक के एक्स शोरूम प्राइस पर वहीं इसके CNG वेरिएंट की कीमत शुरू होती है Rs.8.99 लाख से एक्स शोरूम प्राइस पर टाटा इन सब वेरिएंट में डीजल, पेट्रोल और सीएनजी पर ₹45,000 रुपए तक का डिस्काउंट फरवरी 2025 में देने जा रहा है जिसमें ₹35,000 रुपए का कंजूमर ऑफर और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस मिलता है.

Tata Nexon: इंजन और माइलेज

टाटा अपनी Tata Nexon में डीजल, पेट्रोल और सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन का ऑप्शन रखता है जिसमें आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं जिसकी वजह से यह 17.44 kmpl तक का माइलेज देती है वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 24 km\kg तक का माइलेज देती है और इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 24.08 kmpl तक का माइलेज देती है।

Tata Nexon: फीचर्स

टाटा अपनी गाड़ियों मे सैफ्टी के इलवा फीचर्स का भी ध्यान रखती है जिसमे आपको मिलते है कमाल के फीचर्स 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले सेटअप-इनफोइनटमेंट सिस्टम और इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर के लिए, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटो Ac, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग , वेनटिलेटेड फ्रन्ट सीट और पनरोमिक सन्रूफ जैसे कई फीचर्स मिलते है

Tata Nexon: सैफ्टी

Tata अपनी सैफ्टी के लिए जाना जाता है जिसमे वह देता 5-Star ग्लोबल रेटिंग Tata Nexon भी 6 airbegs, Ebd के साथ Abs, ISOFIX चाइल्ड सीट adjustable, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, rear पार्किंग सेन्सर और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सैफ्टी फीचर्स के साथ आती है ये कमाल की Tata Nexon बहतरीनं ओर दमदार perfomance के साथ

Leave a Comment