होंडा की ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल की बात आए वहां पर Honda CD 110 Dream बाइक का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. कम बजट के अंदर आने वाली Honda CD 110 Dream बाइक में लगभग 65 से 70 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है.
यदि आप लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो होंडा की या बाइक आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकती है. इस बाइक में आपको 109.50 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. तो चलिए जानिए इसके बारे में सब कुछ आगे इस लेख में.
इंजन और माइलेज
होंडा की यह बाइक भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस बाइक को खरीदने के आंकड़े हर साल बढ़ाते हुए दिखाई पढ़ते हैं. इस बाइक में 109.51 सीसी का इंजन जो 7500 आरपीएम पर 8.79PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.30 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें PGM-FI फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगाया है. इस बाइक में आपको 65 KM/L से 70 KM/L का आराम से माइलेज देखने को मिल जाएगा.
ब्रेक और सस्पेंशन
इस बाइक की फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं और फ्रंट और रियर व्हील को ड्रम ब्रेक के साथ जोड़ा गया है. साथ ही में आपको एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए जाएंगे.
फीचर्स भी देखें
इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट और बल्ब इंडिकेटर दिए गए हैं. बात करें फीचर्स की तो इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के अलावा साइड स्टैंड कट ऑफ फीचर और होंडा की ESP टेक्नोलॉजी से लैस है.
कीमत देखिए
Honda CD 110 Dream बाइक की भारतीय भारती बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹70335 रुपया है और इसकी ऑन रोड कीमत लगभग ₹85000 के बीच पड़ेगी.