Honda Cars Discount: होंडा मोटर्स इंडिया ने निकाला है 1 लाख तक का डिस्काउंट फरवरी 2025 में अपने कुछ खास मॉडल पर जो कि आपको आपकी फीजिबल रेट पर मिलेंगे. जापानी कार कंपनी होंडा मैटर्स अपनी गाड़ियों को तब्दील कर रही है धीरे-धीरे और वह हाइब्रिड कार की तरफ मुड़ रही है वह जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी ZR-V Hybrid SUV को लाने वाली है इस साल के आखिरी तक अब बात करते हैं डिस्काउंट की तो होंडा देने वाला है अपने कुछ चुनिंदा मॉडल पर डिस्काउंट 2nd-generation अमेज और सिटी, एलीवेट भी शामिल है डिस्काउंट में आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Honda Amaze: डिस्काउंट
होंडा मोटर्स की बिकने वाली होंडा अमेज बेहद ही पॉपुलर है इंडियन मार्केट में और वह अपने पहले जेनरेशन मॉडल में अभी तक बिकती हुई आई है। सेकंड जेनरेशन होंडा अमेज को खरीदने में मिल सकता है Rs. 1.07 लाख तक का फायदा जो कि इसमें शामिल है कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट फायदे, होंडा अमेज का VX वेरिएंट में सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है जो चला जाता है Rs.57,200 तक E और S ट्रिम खरीदने पर जिसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी Desire, हुंडई Aura और टाटा Tigor है.
Read Also: Amazon से खरीदें 3,667 देकर इलेक्ट्रिक साइकिल… 45 km रेंज के साथ, ऐसे मिलेगा ₹2000 का डिस्काउंट
Honda City: डिस्काउंट
अगर बात करें होंडा सिटी के डिस्काउंट की तो उसमें आपको मिल जाता है Rs.73,300 तक का डिस्काउंट फरवरी के महीने में यह ऑफर जनवरी के महीने से चला आ रहा है जो सीधी टक्कर देता है हुंडई Verna, स्कोडा Slavia और Volkswagen Virtus. होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन भी आता है डिस्काउंट में 2025 फरवरी में और जिसमें मिल सकता है आपको Rs.90,000 तक का डिस्काउंट.
Honda Elevate: डिस्काउंट
होंडा मोटर्स यह डिस्काउंट 2024 और 2025 दोनों के Elevate मॉडल पर देने जा रहा है जिसमें होंडा एलीवेट पर मिलेगा आपको Rs.86,100 तक का डिस्काउंट निर्भर करेगा वेरिएंट पर. सबसे ज्यादा डिस्काउंट 2024 के होंडा एलीवेटर ZX MT पर मिलेगा जो की Rs.86,100 तक का और सबसे कम डिस्काउंट मिलेगा आपको 2024 के Apex edition पर जो कि चला जाता है Rs.65,000 तक फरवरी 2025 में.
होंडा एलीवेट 2025 के मॉडलों पर आपको मिल सकता है Rs.86,100 तक का डिस्काउंट अपने टॉप वैरियंट ZX CVT पर वहीं दूसरी ओर ब्लैक एडिशन ZX CVT पर मिलता है आपको Rs.66,100 तक का डिस्काउंट. ZX MT वेरिएंट पर मिलने वाला है आपको Rs.66,100 तक का डिस्काउंट वही आपको आपकी पसंदीदा होंडा एलीवेट अपने बाहरी वर्कर डिस्काउंट से टक्कर देती है हुंडई क्रेटा, टाटा curvv, किया seltos, और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा.
हम अपने readers को बता दें यह ऑफर निर्भर कर सकता है कई चीजों पर तो आपको हम सलाह देते हैं कि आप अपने नजदीकी डीलरशिप में जाएं और पूरी जानकारी हासिल करें वही इस डिस्काउंट के साथ-साथ और भी बातचीत करके ओर भी फायदे ले सकते हैं जैसे इंश्योरेंस और गाड़ी के जरूरी सामान पर।