पसंदीदा ब्रांड BMW का BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर की pre-booking 7 सितंबर 2024 यानी गणेश चतुर्थी की शुभ अवसर पर शुरू हो चुकी है. फ्री बुकिंग के लिए आप https://www.bmw-motorrad.in/en/register-for-booking-ce02.html वेबसाइट पर जा सकते हैं।
आज के इस लेख में BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करेंगे। BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट 11 KW और 4 kW देखने को मिलेंगे. आगे इसलिए एक में हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट, कीमत और सारे स्पेसिफिकेशंस फीचर्स के बारे में जानेंगे.
डिजाइन और फीचर
BMW CE 02 का डिजाइन काफी खूबसूरत और मॉडर्न है. BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो कलर ऑप्शन कॉस्मेटिक ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे दिए जाएंगे.
इसमें SP Connect टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्ट बनता है. इसमें एप्लीकेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3.5 इंच की टीएफटी डिस्पले, की लेस ऑपरेशन, यूएसबी चार्जिंग स्मार्ट कनेक्टिविटी फंक्शन, इलेक्ट्रिक रिवर्स गियर, एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ कई सारे और फीचर्स दिए जाएंगे.
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल डिस्क ब्रेक के साथ आता है. फ्रंट में 239 mm सिंगल डिस्क ब्रेक और रेयर में 220 mm की डिस्क ब्रेक दी गई है. इस मॉडल में 14 इंच के व्हील के साथ फ्रंट में 120/80 टायर और पीछे 150/70 टायर दिया गया है.
स्पेसिफिकेशंस और फीचर
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो ऑप्शन (11 kW or 4kW)दिए गए हैं और इसमें आपको दो बैटरी ऑप्शन (single battery or Dual Battery) देखने को मिलेंगे. 11 kW वेरिएंट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90KM/H की रफ्तार और 4kW वेरिएंट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 KM/H की रफ्तार पकड़ सकता है.
और सिंगल बैटरी सही है लगभग 45 किलोमीटर की रेंज और डुएल बैट्री पैक के साथ ही है 90 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.
अनुमानित कीमत और लॉन्च डेट
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग 7 सितंबर 2024 यानी गणेश चतुर्थी शुभ वाले दिन शुरू हो चुकी है. आप इसकी प्री बुकिंग ऑनलाइन https://www.bmw-motorrad.in/en/register-for-booking-ce02.html पर जाकर कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सितंबर में लॉन्च हो सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 14.90 (ex showroom) लख रुपए तक बताई जा रही है.